Mitron, Chingari, Hipi, Roposo, Moj: 'मेड इन इंडिया' ऐप्स जो दूर करेंगे TikTok की कमी

TikTok की कमी बिल्कुल खलने नहीं देंगे ये मेड इन इंडिया ऐप्स tiktokban TiktokBannedInIndia mitronapp

यदि आप TikTok यूज़र्स थे और टिकटॉक बैन होने के बाद से इसका विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो आपके पास कई भारतीय विकल्प मौजूद हैं। यह रही पूरी लिस्ट...

भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित ऐप है TikTok। वजह बेहद साफ है, भारत में टिकटॉक यूज़र्स की संख्या करोड़ो में थी, लाखों लोग प्रतिदिन इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर वीडियो कॉन्टेंट बनाकर साझा करते थे। जहां कुछ लोग केवल अपने मनोरंजन के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते थे, तो वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो इस ऐप के द्वारा पैसे कमाकर अपना जीवनयापन करते थे। लेकिन, अब यह लोकप्रिय ऐप भारत में बैन हो चुका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपके मनोरंजन का साधन ही खत्म हो गया है। यदि आप टिकटॉक यूज़र्स थे और टिकटॉक वीडियो बनाकर अपने आप को अपने दोस्तों को इंटरटेन किया करते थे, तो निराश होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। आज हम आपको TikTok जैसे कुछ मेड-इन-इंडिया ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ये ऐप्स आपको बिल्कुल वैसे ही मनोरंजन करेंगे जैसे कि टिकटॉक किया करता था।


प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद यूज़र्स वीडियो को देख सकेंगे और शेयर कर सकेंगे। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि ज़ी5 का यह नया प्लेटफॉर्म चीनी टिकटॉक ऐप से थोड़ा अलग होने वाला है, बता दें टिकटॉक पर वीडियो देखने के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन व साइन-इन की जरूरत नहीं पड़ती थी। हालांकि, ऐप से संबंधित ज्यादा जानकारी आने वाले दिनों में साफ हो जाएगी।

TikTok Ban का Mitron को मिला फायदा, मिली दो करोड़ की फंडिंगमित्रों टीवी ने मित्रों एप की सफलता पर कहा है कि सरकार द्वारा टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एप के डेली ट्रैफिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ